चल नहीं सकते लेकिन झील से हर रोज़ प्लास्टिक कचरा साफ़ करते हैं राजप्पन

राजप्पन की तारीफ करते हुए अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा, "कोई देश के प्रति अपना प्यार कैसे दिखा सकता है? शायद इस तरह से। प्यार अक्सर काम में झलकता है, केवल शब्दों और सोशल मीडिया पर नहीं। राजप्पन जी को सलाम है। देशभक्ति का असली चेहरा।”

केरल के कोट्टयम जिला के एन. एस राजप्पन पिछले 5 सालों से वेम्बनाड झील से प्लास्टिक कचरे को साफ़ कर रहे हैं। 69 साल की उम्र में जब ज़्यादातर लोग घर में आराम करते हैं, उस उम्र में राजप्पन ने यह बड़ा बीड़ा उठाया है। दिल छूने वाली बात यह है कि राजप्पन जब 5 साल के थे तब उन्हें पोलियो हो गया था। उनके घुटने से नीचे का हिस्सा पैरेलाइज्ड है, जिसके चलते वह चल नहीं पाते।

राजप्पन अपने हाथों के सहारे आगे बढ़ते हैं और एक नाव पर बैठकर झील से प्लास्टिक कचरा इकट्ठा करते हैं। राजप्पन के मुताबिक वह उस झील को मरते हुए नहीं देख सकते, जिसे देखते हुए बड़े हुए हैं। वह कहते हैं, “चल नहीं सकता इसलिए दूसरी कोई नौकरी मिलना मुश्किल है। यहां पर एक किलो प्लास्टिक साफ करने के एवज में 12 रूपये मिलते हैं।”

हालाँकि, इससे उनका गुज़ारा होना मुश्किल है लेकिन कम से कम इसके चलते वह झील को तो साफ़ कर पा रहे हैं। राजप्पन प्लास्टिक जमा करने के लिए एक छोटी-सी नाव किराये पर लेते हैं और एक चप्पू की मदद से उसे चलाते हैं। झील में फेंके हुए प्लास्टिक के कचरे को वह हर दिन इकट्ठा करते हैं।

Nandu K.S. and Rajappan.

राजप्पन एक छोटे से घर में रहते हैं और वहीं पास में उनकी बहन का घर है। उनकी बहन उन्हें खाना बनाकर देकर जाती है। उनकी बहन का कहना है कि खाने के अलावा वह किसी भी चीज़ के लिए उन पर निर्भर नहीं हैं। वह अपने सभी काम खुद करते हैं और खुद ही अपनी आजीविका कमाते हैं।

साल 2018 में आई बाढ़ में राजप्पन का घर पूरी तरह से तबाह हो गया था। लेकिन तब भी उन्होंने किसी से मदद नहीं मांगी। कई हफ्ते तक वह नाव में ही रहे। उनके घर की छत थोड़ी ठीक हो गयी है लेकिन बाकी घर की हालत बिल्कुल खराब है। पिछले कुछ महीनों ने राजप्पन ने देखा कि झील में प्लास्टिक कचरा कम हुआ है। इस वजह से उनकी कमाई पर असर पड़ेगा लेकिन वह कहते हैं, “भले ही इस वजह से मैं पैसे न काम पाऊं लेकिन मुझे ख़ुशी होगी क्योंकि झील साफ़ है।”

His Home

एक फोटोग्राफर की वजह से राजप्पन के बारे में पता चला। दरअसल, कोट्टयम में रहने वाले नंदू केएस अपने पोर्टफोलियो के लिए झील की फोटोग्राफी करने गए थे। वहीं पर उनकी मुलाक़ात राजप्पन से हुई और उन्हें उनकी कहानी के बारे में पता चला।

नंदू, अबू धाबी में रहते हैं और केरल एक फोटोग्राफी कोर्स के लिए आए हुए हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने राजप्पन को नाव में प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए देखा तो उन्होंने उन्हें पीछे से आवाज़ दी। जैसे ही राजप्पन पलटे, नन्दू ने तस्वीर क्लिक कर ली और इसके बाद उनसे बातचीत की। उन्होंने राजप्पन की तस्वीर को अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया और यह तुरंत वायरल हो गया।

नंदू ने उनकी कहानी को एक वीडियो के माध्यम से सबके सामने रखा और देखते ही देखते राजप्पन की कहानी इंटरनेट पर छा गई। लोग उन्हें ‘रियल लाइफ हीरो’ के नाम से बुलाने लगे।

His Viral Picture

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी उनकी कहानी के बारे में ट्वीट किया और लिखा, “कोई देश के प्रति अपना प्यार कैसे दिखा सकता है? शायद इस तरह से। प्यार अक्सर काम में झलकता है, केवल शब्दों और सोशल मीडिया पर नहीं। राजप्पन जी को सलाम है। देशभक्ति का असली चेहरा।”

बेशक, राजप्पन की सोच और प्रयास काबिल-ए-तारीफ़ है। हम देशवासियों का फर्ज़ है कि हम उनकी मदद करें। अगर आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है और आप राजप्पन की मदद करना चाहते हैं तो सीधा उनके अकाउंट में डोनेट कर सकते हैं: Rajappan.N.S
Account No: 17760100068162
IFSC code: FDRL0001776
Federal Bank Kumarakom

यदि आप किसी और अन्य तरीके से उनकी मदद करना चाहते हैं तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिख सकते हैं!

स्त्रोत

तस्वीर साभार: नंदू के. एस.

यह भी पढ़ें: क्लीन कुन्नूर: सालों से गंदा नाला बनी नदी को किया साफ, बाहर निकाला 12 हज़ार टन कचरा


यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X