SBI SO Recruitment 2020: 400 वेकैंसी, 99 लाख तक वेतन, चयन के लिए कोई परीक्षा नहीं!

sbi

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रबंधकीय से लेकर कार्यकारी पदों पर 400 से अधिक स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं । विभिन्न शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव वाले उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । 

आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। 

कैसे करें आवेदन 

  • ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए यहाँ  क्लिक करें। 
  • आवेदन को भर कर ‘submit’ पर क्लिक करें। 
  • .अपनी नयी फोटो की कॉपी व हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • जानकारी/ आवेदन जमा करने के बाद सिस्टम द्वारा अनंतिम पंजीकरण संख्या(provisional registration number) व पासवर्ड दिया जाएगा, जिसे सेव कर लें। यह आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। 
  • .आवेदन शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड द्वारा कर दें। 
  • ऑनलाइन पंजीकरण के बाद, अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी का प्रिंट निकाल कर अपने रिकॉर्ड के लिए रख लें। 

चयन प्रक्रिया 

द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आवेदन पत्र व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट कर, साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। 

आवश्यक दस्तावेज़ 

  • बायो डाटा (Resume)
  • पहचान पत्र (ID proof)
  • आयु प्रमाण (Age proof)
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (Educational Qualification certificate)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (Experience certificate)

वैल्थ मैनेजमेंट बिज़नस यूनिट के लिए अनुबंध आधार पर एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी /Specialist Cadre Officers In SBI On Contract Basis For Wealth Management Business Unit 

पदों की संख्या : 64

  • प्रमुख –उत्पाद, निवेश, अनुसंधान /HeadProduct, Investment & Research: 1 
  • सेंट्रल रिसर्च टीम- पोर्टफोलियो एनालिसिस व डाटा एनालिटिक्स/ (Central Research Team (Portfolio Analysis & Data Analytics): 1
  • सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट)/ Central Research Team (Support): 1
  • निवेश अधिकारी/ Investment Officer: 9
  • परियोजना विकास प्रबन्धक(तकनीकी)/Project Development Manager (Technology): 1
  • ग्राहक संबंध प्रबन्धक/ Relationship Manager: 48 
  • ग्राहक संबंध प्रबन्धक (टीम लीड)/ Relationship Manager (Team Lead): 3

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

नियमित व अनुबंध के आधार पर एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officers In SBI On Regular and Contract Basis)

पदों की संख्या : 7

  • उपाध्यक्ष( स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग) /Vice President (Stressed Assets Marketing) Contractual: 1
  • मुख्य प्रबन्धक ( स्पेशल सिचुयेशन टीम) रेगुलर एसएमजीएस IV /Chief Manager (Special Situation Team) Regular SMGS-IV: 3
  • उप-प्रबन्धक (स्ट्रेस्ड एसेट्स मार्केटिंग ) रेगुलर एमएमजीएस II /Deputy Manager (Stressed Assets Marketing) Regular MMGS II: 3

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से 2 वर्ष के नियमित पाठ्यक्रम द्वारा सीए/एमबीए/सीएमए/एसीएस/ मैनेजमेंट में पीजीडीएम या पीजी ।

फ़ाइनेंस में स्पेशलाइज़ेशन को प्राथमिकता दी जाएगी। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें  

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी :मुख्य अधिकारी (सुरक्षा) / Specialist Cadre Officers In SBI: Chief Officer (Security)

पदों की संख्या : 1

योग्यता :उम्मीदवार सेना में ब्रिगडियर या उसके ऊपर के पद पर सेवा दे चुका होना चाहिए  या नौसेना/वायुसेना में समान रैंक होना चाहिए या आईजी रैंक का पुलिस अधिकारी होना चाहिए या परमिलिटरी सेवाओं में समान रैंक होना चाहिए। ऑफिसर को 1 अप्रैल 2020 के पहले मुक्त / सेवानिवृत होना चाहिए। 

सशस्त्र अधिकारी को प्राथमिकता दी जाएगी। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें. 

उप प्रबन्धक (आईएस ऑडिट)/Deputy Manager (IS Audit) 

पदों की संख्या : 8

योग्यता : बेसिक : सूचना प्रोद्योगिकी(आईटी) / कम्प्युटर साइन्स/कम्प्युटर एप्लिकेशन/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्स्ट्रूमेंटशन में बीई/बीटेक न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ  

अनिवार्य : सीआईएसए (CISA) सेर्टिफिकेशन 

कार्य अनुभव : आईएस/आईटी ऑडिट, इन्फॉर्मेशन सेक्युरीटि सर्विसेस/ आईएस कनसल्टिंग देने वाले फ़र्म/ कॉर्पोरेट में योग्यता के बाद न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें.

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी (अनुबंध और नियमित)/Specialist Cadre Officers In SBI: Contract & Regular

पदों की संख्या : 2

योग्यता :

  • बैंकिंग सुपरवायज़री स्पेशलिस्ट/ Banking Supervisory Specialist: बैंकिंग/ फ़ाइनेंस या मैनेजमेंट संबन्धित क्षेत्र में स्नातक/ स्नातकोत्तर या कोई भी प्रोफेशनल योग्यता 
  • प्रबंधन – एनीटाइम चैनल /Manager – Anytime Channel: केवल आईटी स्ट्रीम में बीई / बी टेक । 

2 वर्ष का फुल टाइम एमबीए/पीजीडीएम या समकक्ष मैनेजमेंट डिग्री।  

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

बैंकिंग सुपरवायज़री स्पेशलिस्ट के आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें , और   मैनेजर एनीटाइम चैनल के लिए यहाँ क्लिक करें .

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : कार्यकारी अधिकारी/ Specialist Cadre Officers In SBI: Executives

पदों की संख्या : 326

योग्यता :

  • कार्यकारी (फाइनेंशियल इनक्लूज़न व माइक्रो मार्केट)/Executive (Financial Inclusion & Micro Market): रुरल इकॉनमी /एग्रिकल्चर और अल्लिएड एक्टिविटीज़/ हॉर्टिकल्चर में चार वर्षीय फुल टाइम कोर्स में स्नातक 
  • सीनियर एक्ज़िक्युटिव (सोश्ल बैंकिंग & सीएसआर)/Sr Executive (Social Banking & CSR): किसी भी स्ट्रीम में स्नातक । किसी भी कॉर्पोरेट, एनजीओ आदि में न्यूनतम 3 साल  (ग्रामीण क्षेत्र में 2 साल सहित ) का कार्य अनुभव

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें .

एसबीआई में स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : सीनियर एक्सेक्युटिव /Specialist Cadre Officers In SBI: Senior Executive 

पदों की संख्या : 6

  • डिजिटल रिलेशन्स/ Digital Relations: 2
  • डिजिटल एनालिटिक्स/Digital Analytics: 2
  • डिजिटल मार्केटिंग/ Digital Marketing: 2

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें

स्पेशलिस्ट कैडर अधिकारी : संकाय, स्टेट बैंक इंस्टीट्यूट ऑफ लीडरशिप, कोलकता /Specialist Cadre Officers: Faculty, State Bank Institute of Leadership, Kolkata

पदों की संख्या : 3

योग्यता :

  • पद के लिए प्रासंगिक डोमेन में पोस्ट ग्रेजुएशन। एमबीए के साथ एक्सिक्युटिव एडुकेशन डोमेन में शिक्षण अनुभव के अलावा पीएचडी डिग्री वालों को प्राथमिकता दी जाएगी
  • अंकों का न्यूनतम प्रतिशत : 55 प्रतिशत 
  • न्यूनतम तीन वर्षों का शिक्षण अनुभव 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें .

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें .

स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर : मैनेजर /Specialist Cadre Officers: Managers 

पदों की संख्या : 9

योग्यता :

  • उत्पाद प्रबन्धक (Product Manager) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से कम्प्युटर विज्ञान/ सूचना प्रौद्योगिकी(आईटी) /इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन/ इलैक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक 
  • प्रबंधन (विश्लेषक)/ Manager (Analyst): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सांख्यिकी (statistics), अर्थशास्त्र (economics)/ गणित या कम्प्युटर विज्ञान में स्नातक डिग्री 
  • प्रबंधक (डिजिटल मार्केटिंग)/Manager (Digital Marketing): किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान  से एमबीए(मार्केटिंग)/ पीजीडीएम (मार्केटिंग)/पीजीडीबीएम (मार्केटिंग)/ एमएमएस(मार्केटिंग)

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

एसएमई क्रेडिट एनालिस्ट /SME Credit Analyst

पदों की संख्या : 20

योग्यता :  सीए / एमबीए(फ़ाइनेंस)/ पीजीडीएम (फ़ाइनेंस)/ पीजीडीबीएम (फ़ाइनेंस) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ कॉलेज से समकक्ष स्नातकोत्तर डिग्री। 

योग्यता के बाद बैंक/ एनबीएफ़सी / पीएसयू/ एफ़आई/ क्रेडिट रेटिंग एजन्सी में तीन वर्ष का कार्य अनुभव। 

विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें 

आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें 

अंग्रेज़ी में मूल लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भी पढ़ें – Cyber Attack: इन सुझावों को अपनाकर रह सकते हैं सुरक्षित!

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X