UPSC EXAM: सिर्फ 3 महीने बचे हैं तैयारी को, जानिए महत्वपूर्ण बातें!

सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। 3 मार्च को शाम 6 बजे तक भर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC – यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। ये परीक्षा 31 मई, 2020 को होगी। इस परीक्षा में हर साल की तरह इस साल भी लाखों की संख्या में आवेदक होंगे।

कौन कर सकता है आवेदन?

  1. जिसके पास ग्रैजुएशन की डिग्री हो
  2. IAS (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस) और IPS (इंडियन पुलिस सर्विस) के लिए, आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। बाकी बचे पदों के लिए आवेदक नेपाल और भूटान के भी हो सकते हैं।
  3. भारतीय भूल के लोग जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीका के देश जैसे केन्या, युगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ तंजानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, कांगो गणराज्य, इथियोपिया, वियतनाम से आकर हमेशा के लिए भारत में बस गए हैं, वे भी यह परीक्षा दे सकते हैं।
  4. 1 अगस्त, 2020 तक आवेदक (सामान्य वर्ग) की उम्र 21 साल हो गई हो लेकिन 32 साल से ज्यादा न हो। अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल है। दिव्यांग (सामान्य श्रेणी) के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल है।
  5. आवेदक (सामान्य वर्ग) परीक्षा के लिए 6 बार ही अप्लाई कर सकता है। वहीं ओबीसी वर्ग के आवेदक 35 सालों की उम्र तक 9 बार एग्जाम दे सकते हैं और एससी/एसटी वर्ग के आवेदक को 37 साल तक जितनी बार चाहें, पेपर दे सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें और जानकारियां :

1.परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अप्रैल, 2020 को जारी किए जाएंगे।
2. प्रारंभिक(प्रीलिम्स) परीक्षा 31 मई, 2020 को होगी। इसमें क्ववॉलिफाई होने के बाद मुख्य परीक्षा(मेन्स) होगी जिसकी तारीख 18 सितंबर, 2020 तय की गई है।
3. 12 फरवरी, 2020 से आवेदन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं।
4. फॉर्म भरने और जमा करने की आखिरी तारीख 3 मार्च, 2020 तक है।
5. प्रारंभिक परिक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे जिसको हल करने के लिए 2-2 घंटे का समय होगा। प्रारंभ‍िक परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पेपर 200 अंंकों (प्रत्येक) के होंगे।
6. जनरल पेपर 1 में 100 सवाल होंगे और जनरल पेपर 2 में 80 सवाल होंगे।
7.फॉर्म की कीमत 100 रुपये है लेकिन महिलाओं/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगों के लिए ये निशुल्क है।

ऑनलाइन कैसे भरें –  आवेदक SBI नेट बैंकिंग या वीजा/मास्टर/रूपे, क्रेडिट/डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन का भुगतान 3 मार्च, 2020 के शाम 6 बजे तक किया जा सकता है।

ऑफलाइन कैसे भरें:  इसके लिए ऑनलाइन चालान का प्रिंटआउट लेना पड़ेगा। SBI के किसी भी शाखा में नकद जमा करके भुगतान किया जा सकता है। नकद भुगतान प्रणाली का विकल्प 2 मार्च, 2020 को रात 11 बजकर 59 मिनट पर हटा दिया जाएगा। लेकिन जो आवेदक इससे पहले पे-स्लिप जेनरेट कर लेते हैं वे अंतिम तिथि यानि की 3 मार्च,2020 को बैंक के कार्य समय के दौरान जाकर नगद का भुगतान कर सकते हैं।

कैसे भरें फॉर्म?

  1. परिक्षा देने के लिए फॉर्म UPSC की वेबसाइट से भरें।
  2. ‘Examination’ टैब में जाएं और Online Application for Various Examinations of UPSC पर क्लिक करें
    फिर निर्देशानुसार आगे बढ़ें और अपना नाम, ईमेल और बाकी की जानकारी भरें।

  1. याद रखें स्क्रीन पर दिखाई दे रहा ‘captcha code’ जरूर भरें।
  2. इसके बाद आपको लॉगिन के लिए जरूरी जानकारी अपने रजिस्टर्ड ईमेल पर भेज दी जाएगी।
  3. एक बार आपने लॉगिन कर लिया फिर आप फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन, फॉर्म भरने के लिए आपको अपने पास सारी जानकारी इकट्ठा करके रखनी होगी। जैसे, पर्सनल डिटेल, शिक्षा संबंधी जानकारी, अपनी नौकरी संबंधी जानकारी इत्यादि।
  4. फार्म भरते वक्त हर चरण में अपने द्वारा भरी गई जानकारी को ‘save’ जरूर करें ताकि पेज के रुकने या इंटरनेट संबंधी समस्या आने पर आपकी जानकारी सुरक्षित रहे।
  5. जब तक आप ‘submit form’ पर क्लिक नहीं करते, तब तक आपके पास अपनी जानकारी एडिट करने की सुविधा होती है। इसलिए इसे क्लिक करने से पहले भरी गई जानकारियों को दोबारा देखें।
  6. अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो और सिग्नेचर डिजिटल फॉर्म में तैयार रखें।

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए यहाँ क्लिक कर जानें कि सफल हुए आवेदकों की इस पर क्या राय है!

सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – CSP2020-H

 

संपादन – मानबी कटोच 

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

X