Placeholder canvas

IIT भुवनेश्वर में नौकरी का शानदार मौका, अलग-अलग विभागों में निकले 32 पद

IIT भुवनेश्वर ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, वेब डेवेलपर, प्रोग्रामर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर और अन्य समेत कुल 32 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं!

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भुवनेश्वर ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। संस्थान द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निशियन, जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट, वेब डेवेलपर, प्रोग्रामर, सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेटर और नेटवर्क ऐडमिनिस्ट्रेटर और अन्य समेत कुल 32 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

IIT Bhubaneswar Recruitment 2020 के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट, iitbbs.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा कर सकते हैं।

ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर 29 जनवरी 2021 तक पोस्ट भी करना होगा।

इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन:

 

IIT Bhubaneswar Recruitment 2020
Rep Image

 

 

1. प्रिंसिपल नेटवर्क इंजीनियर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: B.Tech/BE in Computer Science and Engineering Or Electronics Engineering और संबंधित क्षेत्र में अनुभव

 

2. असिस्टेंट रजिस्ट्रार
पद: 2
शैक्षिक योग्यता: Finance and Accounts में मास्टर्स डिग्री और MS office की जानकारी

 

3. असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: Civil Engineering की डिग्री और 6 वर्ष का अनुभव

 

4. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: BE/ B.Tech in Computer Science Engineering or Information Technology या PG diploma in computer science.

 

5. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: BE/ B.Tech in Computer Science Engineering or Information Technology या PG diploma in computer science

 

6. प्रोग्रामर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: BE/ B.Tech in Computer Science Engineering or Information Technology या PG diploma in computer science

 

7. स्पोर्ट्स ऑफिसर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: Physical Education / Sports Sciences में मास्टर्स डिग्री और हॉकी, फुटबॉल, बैडमिंटन और क्रिकेट में से कोई एक खेल खेलने में स्पेशलाइजेशन

 

8. प्राइवेट सेक्रेटरी
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: ग्रैजुएशन और 5 वर्ष का अनुभव

 

9. सिस्टम मैनेजर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: Computer Science or Information Technology में ग्रैजुएशन और 10 वर्ष का अनुभव

 

10. जूनियर हिंदी ऑफिसर
पद: 01
शैक्षिक योग्यता: हिंदी विषय में मास्टर्स डिग्री और साथ में अंग्रेजी विषय पढ़ा हुआ हो या फिर इंग्लिश में मास्टर्स डिग्री और साथ में हिंदी विषय पढ़ा हुआ हो

 

11. स्टाफ नर्स (पुरुष)
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: General Nursing and Midwifery में तीन साल का कोर्स

 

12. जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट
पद: 3
शैक्षिक योग्यता: M.Sc in Physics/Chemistry/Geology या B.Tech/ B.E in Civil or Mechanical engineering.

 

13. फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर
पद: 2
शैक्षिक योग्यता: Physical Education / Sports Sciences में मास्टर्स डिग्री

 

14. एसोसिएट सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: B.Sc. in Computer Science or Information Technology

 

15. एसोसिएट नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: B.Sc. in Computer Science or Information Technology या BE/ B.Tech in Computer Science Engineering or Information Technology.

 

16. वेब डेवलपर
पद: 1
शैक्षिक योग्यता: B.Sc. in Computer Science or Information Technology और HTML5, CSS3, Ajax आदि में अनुभव

 

17. जूनियर तकनीशियन
पद: 5
शैक्षिक योग्यता: B.E or B.Tech in Civil/ Electrical/ Mechanical/ Electronic engineering.

 

18. जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट
पद: 4
शैक्षिक योग्यता: B.Sc with Physics or Chemistry और अनुभव

 

19. जूनियर असिस्टेंट
पद: 3
शैक्षिक योग्यता: ग्रैजुएशन की डिग्री और दो वर्ष का अनुभव

 

IIT Bhubaneswar Recruitment 2020 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों से अनुरोध है कि पूरा विज्ञापन अवश्य पढ़ें। पूरा विज्ञापन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें: http://recruitment.iitbbs.ac.in/advt/postadvt_1606281817.pdf

 

आवेदन ऑनलाइन करने के बाद प्रिंट आउट लेकर फॉर्म को इस पते पर भेजें:

Assistant Registrar (Recruitment)
Indian Institute of Technology Bhubaneswar
Argul
Jatni
Khordha – 752050
Odisha

 

यह भी पढ़ें: RSPCB Recruitment 2021: JEE और JSO के लिए 114 रिक्तियाँ जारी, जानें कैसे करें आवेदन

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X