“तीन महीने बाद मैं 100 साल की हो जाऊंगी और मेरे जन्मदिन पर मेरी बेटी मेरे लिए खीर बनाएगी! किसी भी इंसान के लिए इतनी लंबी ज़िंदगी जीना आसान नहीं होता… मैंने बहुत कुछ देखा है। मैंने मेरे दोनों बेटों की मौत देखी है, एक शराबी था और दूसरे को दिल का दौरा पड़ा। पर फिर भी, ज़िंदगी चलती रहती है। इसलिए, अगर कोई कुछ कर सकता है, तो वह है आगे बढ़ते रहना। हमेशा याद रखो, ‘चलते- चलते ही मरना है!'”
https://www.facebook.com/humansofbombay/photos/a.188058468069805/1041070542768589/?type=3&theater