श हीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले
वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा…..
पर ऐसा भी कहाँ होता है? हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए आये दिन कोई न कोई बहादुर जवान शहीद हो जाता है और हमें कई बार तो इसकी ख़बर तक नहीं होती! इन शहीदों के चले जाने के बाद इनके परिवार का क्या होता है, इसकी भी कोई सुध नहीं लेता!
पर इन शहीदों की तरह ही इनके परिवार वाले भी हौंसले और हिम्मत की मिसाल होते हैं, जो किसी अपने को खोकर भी हर पल उसकी याद में गर्व के साथ मुस्कुरा कर ज़िन्दगी जीते हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि और कुछ तो नहीं पर बस इन शहीदों को याद भर करके, और इनके परिवार के सुख दुःख में शामिल होकर, हम इनकी इस मुस्कान को और बढ़ा सकते हैं!
ऐसा ही कुछ कर रहें हैं ‘पोर्ट्रेट्स ऑफ़ पैट्रियोट्स’ के फाउंडर हुतांश वर्मा! हुतांश ने एक पहल की है, जहाँ पर वे उन ‘बहादुर सैनिकों के चित्र बनाते हैं, जिन्होंने देश के लिए खुद को कुर्बान कर दिया।’
इस रविवार को भी उन्होंने ऐसी ही एक दिल छू जाने वाली पोस्ट ट्विटर पर साँझा की।
यह तस्वीर एक 5 साल की बच्ची नैना की है, जिसने एक टी-शर्ट पहनी हुई है और टी-शर्ट पर उसके पापा शहीद मेजर अक्षय गिरीश का चित्र बना है।
हुतांश वर्मा नन्हीं नैना अक्षय के साथ
Join me in Wishing Happy Birthday to Little Naina.
Naina is the daughter of our hero Major Akshay Girish savior of Nagrota attack, he sacrificed his life for us.
Naina is celebrating her 5th birthday today,unfortunately without her father’s presence..RT and wish Happy Birthday pic.twitter.com/JYVUrzId7W
— Hutansh Verma (@hutansh) October 28, 2018
मेजर अक्षय दो साल पहले जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये थे। मेजर की एकलौती बेटी नैना उस वक़्त सिर्फ 3 साल की थी। उसे तो शायद सेना और शहीद जैसे शब्दों का मतलब भी न पता हो। हुतांश ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि चलिए एक महान शहीद की बेटी को उसके पांचवे जन्मदिन पर बधाई दें।
इस एक पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया और फिर बहुत से लोगों ने पोस्ट को फिर से साँझा कर, नैना को बधाई दी है। किसी ने लिखा कि ‘हैप्पी बर्थडे नैना, याद रखना कि तुम्हारे पापा हमेशा तुम्हारे साथ हैं!’
Happy birthday Naina, remember your father is always with you 💐🌺
— Poroma (@PoromaMunshi) October 28, 2018
तो किसी ने लिखा है, ‘हम हमारे रोजमर्रा की ज़िन्दगी में हर बात पर शिकायत करते हैं, पर ऐसे उदहारण हमें याद दिलाते हैं कि इन सबसे बढ़कर भी कुछ है….. इन सभी शहीदों को हाथ जोड़कर नमन!
ट्विटर पर लोगों ने नैना के बेहतर भविष्य के लिए मदद करने की भी इच्छा जताई है। हालांकि, बाद में हुतांश ने लिखा कि नैना की दादी उसके लिए किसी भी तरह की चैरिटी नहीं चाहती हैं।
Happy Birthday. One request to all.. If some one could provide us a bank account number of her and we can then make small contribution for her brighter & better future… This will be our gift for her . Please share.. With authenticity.. #ModiFor2019 #VasundharaAgain
— My Khichadi Bharat (@Khichadi_Bharat) October 28, 2018
पिछले साल मेजर अक्षय की पत्नी संगीता ने भी एक फेसबुक पोस्ट के जरिये बताया था कि अक्षय के जाने के बाद खुद को और अपने परिवार को संभालना आसान नहीं रहा।

लोगों की बधाइयों के जवाब में नैना की दादी ने उसके दुसरे जन्मदिन की विडियो साँझा की जिसमें नैना अपने पापा की गोद में बहुत खुश नज़र आ रही है!
उन्होंने लिखा, “उसकी हानि का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता, फिर भी वह मुस्कुरा रही है। उसके बहादुर पिता, जो कभी एक पल के लिए भी उसका हाथ नहीं छोड़ते थें, उन्हें उसे हमेशा के लिए छोड़ कर जाना पड़ा, ताकि वे उसके जैसे दुसरे बच्चों को आतंकवादियों से बचा सके। नैना के लिए आप सबके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया!”
She smiles yet, her loss cannot be imagined. Her brave papa who once did not leave her hand for a second, had to leave her forever, to save other kids like her from terrorists. It could have been a massacre in Nagrota. Thank you all for love and blessings to Naina. 🙏 pic.twitter.com/oWHsS2BtDR
— Meghna Girish (@megirish2001) October 29, 2018
संपादन – मानबी कटोच
यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter पर संपर्क करे। आप हमें किसी भी प्रेरणात्मक ख़बर का वीडियो 7337854222 पर भेज सकते हैं।
We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons: