Placeholder canvas

IIT रुड़की से करें ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स, दी जाएगी स्कॉलरशिप

Online Certificate Course from IIT Roorkee

IIT रुड़की ने डेटा साइंस में 12 महीने के ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन किया आमंत्रित, डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर शुरू करने में मिलेगी मदद।

IIT रुड़की और CloudxLab की साझेदारी में 12 महीने के ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स (Data Science) के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसका उद्देश्य प्रतिभागियों को डेटा साइंस के क्षेत्र में करियर शुरू करने में मदद करना है।

जानने योग्य बातें

  • आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2021 है।
  • ग्रेजुएशन फाइनल इयर या ग्रेजुएशन पूरा कर चुके छात्र, आवेदन कर सकते हैं।
  • कोर्स पूरा होने पर प्रतिभागियों को आईआईटी रुड़की द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

चयन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के बाद CloudxLab द्वारा एक ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के बाद, व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर ही योग्य छात्रों का चयन किया जाएगा।

स्कॉलरशिप

  • छात्रों, STEM (Science, Technology, Engineering, Mathematics) पृष्ठभूमि की महिलाओं और बेरोजगारों को 10% छात्रवृत्ति दी जाएगी।
  • IIT और CloudxLab के पूर्व छात्रों को 5% छात्रवृत्ति दी जाएगी।

कोर्स का विवरण

  • लिनक्स फॉर डेटा साइंस (Linux for data science)
  • Git . के साथ शुरुआत करना (Python foundations)
  • पायथन फाउंडेशन्स (Python foundations)
  • मशीन लर्निंग प्रीरिक्विसाइट्स जिनमें नम्पी, पेंडाज़ और रैखिक बीजगणित शामिल हैं (Machine learning prerequisites including NumPy, Pandas and linear algebra)
  • एसक्यूएल के साथ शुरुआत करना (Getting started with SQL)
  • स्टैटिस्टिक्स फाउंडेशन (Statistics foundations)
  • मशीन लर्निंग एप्लीकेशन और लैंडस्केप (Machine learning applications and landscape)
  • एंड-टू-एंड मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट बनाना (Building end-to-end machine learning project)
  • वर्गीकरण (Classification)
  • प्रशिक्षण मॉडल (Training models)
  • सपोर्ट वेक्टर मशीन (Support vector machines)
  • डिसीज़न ट्रीज़ (Decision trees)

कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या यहां क्लिक करें।
  • आवेदन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेंः बैंगन नहीं है ‘बेगुण’, वजन घटाने से लेकर कई बिमारियों को रोकने में करता है मदद

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है, या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ साझा करना चाहते हो, तो हमें hindi@thebetterindia.com पर लिखें, या Facebook और Twitter पर संपर्क करें।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

Let us know how you felt

  • love
  • like
  • inspired
  • support
  • appreciate
X