Placeholder canvas

भगत सिंह – मौत ही जिनकी माशुका थी !

आज़ादी के दीवाने और भारत माँ के सपूत क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 में लायलपुर ज़िले के बंगा में (अब पाकिस्तान में) सरदार किशन सिंह के यहाँ हुआ।

“ मेरी कलम भी वाकिफ है मेरे जज्बातों से,

मैं इश्क भी लिखना चाहूँ, तो इन्कलाब लिखा जाता है“

– भगत सिंह

ज़ादी के दीवाने और भारत माँ के सपूत क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितम्बर 1907 में लायलपुर ज़िले के बंगा में (अब पाकिस्तान में) सरदार किशन सिंह के यहाँ हुआ। उनकी स्मृति में अब इस जिले का नाम बदल कर शहीद भगत सिंह नगर रख दिया गया है। भगत सिंह के पिता ग़दर पार्टी के सदस्य थे। शायद इसी का प्रभाव उनके बालमन पर पड़ा। आज़ादी और क्रांति के बीज उनके बालमन में बचपन में ही फूट चुके थे।

उनके बचपन के एक  प्रसंग से आज़ादी के लिए उनकी ललक का अंदाज़ा लगाया जा सकता है।
भगत जब तीन वर्ष के थे तब वे अपने पिता सरदार किशन सिंह के मित्र नंदकिशोर मेहता के खेत में गए। वहां उन्होंने खेल-खेल में मिट्टी का ढेर इकट्ठा कर उस पर छोटे-छोटे तिनके लगा दिए। भगत सिंह से जब इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने जवाब में कहा-

‘मैं बंदूकें बो रहा हूँ, क्योंकि मैं अपने देश को आजाद कराना चाहता हूँ।’

 

bhagat-singh-3
शहीद भगत सिंह
photo source

अपने साथियों के साथ खेलते समय भगत सिंह हमेशा साथियों को दो दलों में बांट देते थे। एक दल दूसरे दल पर आक्रमण करता था और यह खेल उन्हें बहुत प्रिय था।

 

13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड ने एक पढ़ने लिखने वाले सिख लड़के की सोच को ही बदल दिया।

jalian-wala-bagh
जलियांवाला बाग़ हत्याकांड
photo source

लाहौर में स्कूली शिक्षा के दौरान ही उन्होंने यूरोप के अलग अलग देशों में हुई क्रांति के बारे में अध्ययन किया। भगत सिंह ने भारत की आज़ादी के लिये ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना की थी। इसके बाद भगत सिंह पं.चन्द्रशेखर आजाद के साथ उनकी पार्टी ‘हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन’ से जुड़ गये थे। जिसके बाद इस संगठन का नाम हो गया था ‘हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन’। इस संगठन का उद्देश्य सेवा, त्याग और पीड़ा झेल सकने वाले नवयुवक तैयार करना था।

1929 में भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त और राजगुरु के साथ असेंबली में बम धमाके की योजना बनाई। बताया जाता है कि यह बम सिर्फ आजादी की लड़ाई के आगाज की सूचना अंग्रेजों के लिए पहुंचाना था। भगत सिंह और बटुकेश्वर ने एक-एक बम फेंका। धमाके में किसी की मौत नहीं हुई थी। भगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। जेल में कैद रहने के दौरान भगत सिंह ने डायरी और किताबें भी लिखीं। उनके कहे हुए शब्द आज भी हमारे अन्दर देशभक्ति की भावना को जगा देते है।

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह के कुछ विचार इस प्रकार है –

“मेरा एक ही धर्म है देश की सेवा करना।”

 
“जिंदगी हमेशा अपने दम पर ही जी जाती है,दुसरो के कंधो पर तो बस जनाजे ही उठाये जाते है”

 
” क्रांति की तलवार तो सिर्फ विचारो की शान पर ही तेज होती है”

 
“बुराई इसलिए नहीं बढती की बुरे लोग बढ़ गए है बल्कि बुराई इसलिए बढती है क्योंकि बुराई सहन करने वाले लोग बढ़ गये है”

 
“कवि, एक पागल प्रेमी और देशभक्त एक ही चीज से बने है क्योंकि लोग अक्सर देशभक्तों को पागल कहते है”

 
“हमारे लोगो को मारकर वो कभी भी हमारे विचारो को नहीं मार सकते”

 

“मेरे सीने में जो जख्म है वो सब फूलो के गुच्छे है हमें तो पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है”

 
“मेरी कलम मेरी भावनावो से इस कदर रूबरू है कि मैं जब भी इश्क लिखना चाहूं तो हमेशा इन्कलाब लिखा जाता है”

 
“हर कण राख का मेरी ऊर्जा से चलायमान है और मैं एक ऐसा पागल हूँ जो जेल में भी आजाद है”

 
“जो भी ब्यक्ति विकास के लिए खड़ा होगा उसे हर एक रुढ़िवादी चीज को चुनौती देनी होगी तथा उसमे अविश्वास करना होगा”

23 मार्च 1931 को लाहौर जेल में इस महान देशभक्त को फांसी दे दी गयी।

Image result for bhagat singh hanged

 

भारत माँ के इस सच्चे सपूत को कोटी कोटी नमन !

 

यदि आपको इस कहानी से प्रेरणा मिली है या आप अपने किसी अनुभव को हमारे साथ बांटना चाहते हो तो हमें contact@thebetterindia.com पर लिखे, या Facebook और Twitter (@thebetterindia) पर संपर्क करे।

We at The Better India want to showcase everything that is working in this country. By using the power of constructive journalism, we want to change India – one story at a time. If you read us, like us and want this positive movement to grow, then do consider supporting us via the following buttons:

X